Toyota Urban Cruise Electric SUV लो जी आ गई नए लुक और शानदार फ़ीचर्स के साथ…

Toyota Urban Cruise Electric SUV

Toyota Urban Cruise Electric SUV: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बेल्जियम में केनेसकी फोरम में विश्व प्रीमियर में अपनी नई टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रदर्शित किया है। यह एसयूवी मारुति सुजुकी ईवीएस के आधार पर तैयार किया गया है। मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच में समझौता के दौरान यह उत्पाद को तैयार किया गया है।

टोयोटा का मार्किट भारत में बढ़िया है , टोयोटा की बात करें तो टोयोटा SUV segment में भारत में अग्रणी मोटर व्हीकल कंपनी है पर डीजल और पेट्रोल इंजिन में सभी गाड़ियां बाजार में थी यह पहली बार होगा जब टोयोटा भारत में इलेक्ट्रिक SUV  उतारेगी मारुति सुजुकी की eVX -2025 तक भारतीय बाजार में आने वाली है, जिसे वर्तमान में परीक्षण चल रहा है। आगामी टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी हद तक मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी के समान होने वाली है। आगे टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानकारी दी गई है।

Toyota Urban Cruise Electric SUV

टोयोटा अर्बन क्रूज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी डिज़ाइन

टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध BZ4X से प्रेरित लगती है, खास तौर पर इसका फ्रंट प्रोफाइल। अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी में सामने की तरफ एक सिल्क एलइडी डिजाइन और एक छोर से दूसरे छोर तक जाने वाली एलइडी डीआरएल के साथ C आकार की एलइडी हैडलाइट यूनिट मिलता है, जो कि इसके फ्रेंड प्रोफाइल की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देती है।

इसके साथ ही इसे सामने की तरफ बड़ा एयरडैम के साथ सिल्वर स्पीड प्लेट और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके साथ ही सामने की तरफ विंडस्क्रीन पर भी एक बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट्स समय देखने को मिलती है। सामने इल्यूमिनेटेड टोयोटा का Logo मिलता है।

Toyota Urban Cruise Electric SUV

साइट प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ पांच स्पोक एलॉय व्हील्स और बेहतरीन बॉडी क्लैड्डिंग दी गई है। साइट प्रोफाइल भी काफी हद तक मारुति सुजुकी ईवीएस के ही समान है। जबकि पीछे की तरफ कनेक्टेड Z आकार की एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ एक स्पॉयलर और सिल्वर स्पीड प्लेट ब्लैक और ग्रे फिनिश के साथ मिलता है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी आयाम

टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी की आयाम की बात करें तो इसे 4,300mm की लंबाई और 1820mm की चौड़ाई के साथ 1620mm की ऊंचाई मिलती है। इसके साथ ही से 2,700mm के व्हीलबेस के साथ पेश किया गया है, जो की मारुति सुजुकी ईवीएस में भी मिलता है। लेकिन मारुति सुजुकी ईवीएस इससे में 20mm छोटी और ज्यादा चौड़ी है।

Toyota Urban Cruise Electric SUV

टोयोटा अर्बन क्रूज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी केबिन

हालांकि अभी तक इसके केबिन और फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हमें उम्मीद है कि इसका केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी ईवीएस का सामान होने वाला है। इसमें मारुति सुजुकी ईवीएस के ही समान सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और प्रीमियम लेदर सीट मिलने वाला है। इसके साथ ही कई स्थानों पर हमें सॉफ्ट टच की सुविधा और एंबिएंट लाइटिंग दिया जाएगा।

टोयोटा अर्बन क्रूज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी सुविधाओं की सूची

सुविधाओं में इसे बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इसे 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, बेहतरीन साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ के साथ पेश किया जाने की संभावना है। इसके अलावा भी सुरक्षा सुविधा में ADAS तकनीकी के साथ पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

टोयोटा अर्बन क्रूज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी बैटरी और रेंज

टोयोटा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी को सिंगल मोटर फ्रंट व्हील ड्राइव तकनीकी और ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ पेश किया जाने की संभावना है। जबकि इस दो बैटरी विकल्प के साथ संचालित किया जाने वाला है। लेकिन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ से अभी तक इसके बैटरी विकल्प और रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हमें उम्मीद है कि इसमें कम से कम 500 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है।

भारत में टोयोटा अर्बन क्रूज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की तारीख

सबसे पहले इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोप के बाजारों में 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जब की भारतीय बाजार में 2026 तक पेश किए जाने की संभावना है। क्योंकि 2025 तक मारुति सुजुकी ईवीएस को पेश किया जाएगा। इसकी क़ीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

भारत में टोयोटा अर्बन क्रूज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीबन 20 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं।

 

Previous Post

Next Post

 

2 thoughts on “Toyota Urban Cruise Electric SUV लो जी आ गई नए लुक और शानदार फ़ीचर्स के साथ…..”

Leave a Comment

Discover more from Dhara News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Indian musicians who won Grammy awards 96th Academy Awards: Oscar Nomination 2024 Crystal Clear Water Lakes In The World